Explore

Search

July 2, 2025 6:14 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 76वें गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 76वें गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व पारंपरिक रूप से 26 जनवरी 2025 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम एन.ई.इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित में हुए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ट्रुपों द्वारा आकर्षक मार्च- पास्ट की सलामी ली । इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि तरुण प्रकाश ने उपस्थित लोगो को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हम सभी के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब हम अपने देश के संविधान एवं देश के नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए पुनः अपने आपको समर्पित करते है । 171 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय रेलवे ने निरंतर देश की एकता, अखंडता तथा जन सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । आजादी के बाद से हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । देश की गति, प्रगति, उन्नति तथा समृद्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण सहभागी रहा है । हमें इस बात पर गर्व है कि हमारा जोन सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनो में से एक है । इस वर्ष हमनें 295 दिनों में 200 मिलीयन टन माल लदान की उपलब्धि को हासिल करते हुए ₹ 23503 करोड़ राजस्व अर्जित की है । माल लदान व राजस्व अर्जन में हमारी रेलवे का संपूर्ण भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान है । यह सब आप सभी रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है । इसमें आपके परिवारजनों का सहयोग भी शामिल है । इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं । मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से हमारी जोन की दूसरी वंदे भारत दुर्ग-विशाखपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ सितंबर 2024 में किया गया । इसके पहले मध्य भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी हमारे बिलासपुर स्टेशन से नागपुर स्टेशन के बीच शुरू किया गया था

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

यात्री सुविधा के साथ हम अपनी सेवाओं को लगातार उन्नत कर रहें हैं । मिशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षित फ्रंट लाईन रेलकर्मी अपने कस्टमर फ्रेंडली एटीट्यूड के साथ यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं । महिला यात्रिओं के लिए मेरी सहेली अभियान, तेजस्विनी ग्रुप तथा अक्षिता सेफ बबल का अभिनव व सफल क्रियान्वयन हमारी रेलवे में किया गया है । यूटीएस ऑन मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग के प्रारम्भ होने से यात्रियों को घर बैठे टिकट की सुविधा उपलब्ध हो रही है । टिकट चेकिंग में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस के उपयोग से बर्थ की उपलब्धता बढ़ी है । इसके साथ ही 387 टिकट काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की शुरुआत की गई है . वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर यात्री सुविधाओं हेतु हमनें अब तक 10 फुट ओवर ब्रिज, 04 रोड ओवर ब्रिज और 42 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण पूर्ण किया है । विभिन्न स्टेशनों में 26 लिफ्ट तथा 14 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है तथा 97 एस्केलेटर व 182 लिफ्ट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है । बढ़ते हुए ट्रैफिक व भविष्य में अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु आधारभूत संरचना का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है । वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान हमारी रेलवे में 60 किलोमीटर की नई रेल लाइन, दोहरीकरण, तीसरी और चौथी रेल लाइन के निर्माण को पूरा किया गया है तथा अतिरिक्त 150 किलोमीटर लाइन का कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा । वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक 104 रूट किलोमीटर ऑटो सिग्नलिंग के कार्य को हमनें पूरा किया है ।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

नागपुर से झारसुगुड़ा की सेक्शनल स्पीड को बढ़ाकर राजधानी रूट के समकक्ष 130 किलो मीटर प्रति घंटा की जा चुकी है तथा 236 रूट किलोमीटर सेक्शन की स्पीड को 90 से बढ़ाकर 110 किलो मीटर प्रति घंटा की गई है । अधोसंरचना विकास कार्य को और अधिक तीव्रता से पूरा करने के लिए तीनों मंडलों में गति शक्ति यूनिट कार्य कर रही है । हमारे तीन स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग का 1373 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है । इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत हमारी रेलवे के 46 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन 507 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है । इन सभी स्टेशनों पर विकास कार्य पूरा हो जाने के पश्चात हमारे रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने में सुविधा होगी । संरक्षित रेल परिचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । ट्रेन परिचालन में किसी भी प्रकार की शॉर्टकट का उपयोग न करें । हम सभी को चाहिए कि संरक्षा को अपनी दैनिक कार्य प्रणाली में शामिल करें तथा संरक्षा संबंधी नियमों

द्वारा “ईट राईट स्टेशन” के प्रमाणन से प्रमाणित किया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मार्च 2025 तक 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है । आप सभी से आग्रह है कि इस अभियान में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर इस अभियान को सफल बनाए । वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर महीने तक GeM के माध्यम से ₹220 करोड़ की खरीदारी की गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 39 % अधिक है । विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत हमारी रेलवे में "वेस्ट टू आर्ट" के बेहतरीन उदाहरण के रूप में वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में स्क्रैप मटेरियल से गणेश जी की भव्य प्रतिमा बनाई गई है, जिसे Best practices के अंतर्गत चुना गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है ।

रितेश ओहरे, रवि, रेशमा देवी, पूनम, हेमराज तथा दीक्षा आदि खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर हमारी रेलवे का नाम रौशन किया है । मैं इन सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें देता हूँ । मैं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा व उनके सदस्याओं का आभार व्यक्त करता हूँ । रेल कर्मचारियों व उनके परिवार के कल्याण, महिलाओं तथा बच्चों के उत्थान आदि मानवीय कार्य में महिला कल्याण संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है । हमारे सिविल डिफेंस, स्काउट एण्ड गाइड तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के वालिन्टियर हमेशा किसी भी आपद स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं, मैं उनको धन्यवाद देता हूँ । ट्रेड यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को धन्यवाद देते हुए उन्होनें कहा कि आपके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग के कारण ही हमें अपने कार्य निष्पादन में सहभागिता प्राप्त होती रहती है एवं आपकी सक्रियता एवं सहभागिता के कारण हमें अपने कार्यो में सुधार हेतु सहयोग प्राप्त होते रहते हैं । अंत मे उन्होने सभी रेलकर्मियों एवं उनके परिवारों तथा उपस्थित बच्चों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

समारोह में बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले ब्च्चो को जोनल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालय एवं वर्कशापों में मनाया गया ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS