Explore

Search

March 12, 2025 4:53 pm

IAS Coaching

गिरवी जमीन बेचने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, आरोपी पर केस दर्ज

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के मोपका में जमीन बेचने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी बैंक में गिरवी रखी जमीन को दूसरे के नाम बेचने का सौदा किया और एडवांस राशि लेने के बाद भी जमीन हस्तांतरित नहीं की। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया।

सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि मोपका निवासी किशन लाल बंजारे ने मोपका चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि भास्कर त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने जमीन बेचने का झांसा देकर उससे 15 लाख रुपये लिए। बाद में किशन को पता चला कि जमीन पहले से ही बैंक में गिरवी रखी हुई है। इसके बावजूद आरोपी ने जमीन का सौदा कर लिया। जब किशन ने अपने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी धमकी देने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी भास्कर त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी ने दो अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा है। पुलिस अब इन मामलों में भी गहराई से जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More