Explore

Search

March 12, 2025 4:46 pm

IAS Coaching

मोबाइल का कैमरा चालू कर नाबालिग ने लगाई फांसी

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसने अपने मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर रखी थी, जिसमें वह खुद से परेशान होने की बात कह रही थी। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गणेश नगर निवासी गुलनाज बेग ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू की। वीडियो में वह अपनी समस्याओं को व्यक्त करती नजर आई। सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तब कमरे में मोबाइल पर रिकॉर्डिंग चल रही थी। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस की जांच में सामने आया कि गुलनाज नशे की आदी थी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी। परिजनों के मुताबिक, वह कई दिनों से अवसाद में थी। शनिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।

पहले भी किया था आत्महत्या का प्रयास

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि गुलनाज पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। उसने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उस बचाया और घर पहुंचाया। साथ ही परिजन की मौजूदगी में उसे समझाइश दी थी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More