Explore

Search

February 13, 2025 2:34 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बोले कुलपति लोकतंत्र का आधार है मतदान,दिलाई मतदाता शपथ


बिलासपुर।15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज जिला प्रशासन द्वारा कोनी स्थित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मत देने का अधिकार हमें कड़े संघर्ष के बाद मिला है। हमें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। मतदान लोकतंत्र का आधार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम में नये वोटरों को ईपिक कार्ड दिए गए। मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम और चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजी संजीव शुक्ला ने की।
कुलपति श्री वाजपेयी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें हम सभी की सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है। आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हमें यह विचार करना चाहिए कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम कैसे अपना योगदान दे सकते हैं। सभी व्यक्ति के मत का समान्य मूल्य है। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इसके लिए हम सभी को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए। मतदान को हमे अपना पुनीत कर्तव्य मानना चाहिए।


कलेक्टर अवनीश शरण ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमें अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक होना चाहिए। युवा मतदाता हमारे लोकतंत्र के भविष्य के निर्माता है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।


एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। एक-एक वोट से लोकतंत्र मजबूत बनता है। लोकतांत्रिक पद्धति को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से मतदान हेतु युवा वर्ग में जो जागरूकता आई है उससे न केवल परिवार जागरूक होगा अपितु समाज भी जागरूक होगा।


मतदाता जागरूकता की शपथ
कुलपति श्री वाजपेयी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परंपरा बनाए रखने और निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीकर्मचारी सम्मानित
कार्यक्रम में चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।


नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड
कार्यक्रम में नये युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड दिया गया। मतदाता जागरूक्ता से संबंधित गानों, नुक्कड़ नाटक और नृत्य की शानदार प्रस्तुति विभिन्न कॉलेज के युवाओं द्वारा दी गई।


इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एडीशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, कृषि महाविद्यालय के डीन एन. के. चौरे सहित अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी मौज़ूद थे ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More