Explore

Search

February 13, 2025 12:51 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पक्की सड़क पर नक्सलियों ने लगाया था IED, सर्चिंग टीम ने किया बरामद


कोडागांव: गणतंत्र दिवस के पूर्व कोण्डागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तकरीबन 03 किलोग्राम का टिफिन बम बरामद किया है. नक्सलियों ने. जिला कोण्डागांव के थाना धनोरा अंतर्गत ग्राम बिन्झे जंगल सड़क मार्ग पर IED लगा कर था। पुलिस को आशंका है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे. जिला बल धनोरा एवं जिला मुख्यालय बीडीएस टीम ने संयुक्त कार्यवाही की.
जिला कोण्डागांव मुख्यालय से बीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम धनोरा, फुण्डेर, बिन्झे की ओर डी-मांईनिंग एवं सर्चिग के लिए रवाना हुई थी . अभियान के दौरान 12.30 बजे ग्राम बिन्झे जंगल-सड़क मार्ग किनारे सर्तकता पूर्वक बारिकी से सर्च कार्यवाही के दौरान माओवादियों के डम्प किया हुआ लगभग 03 किलोग्राम टिफिन बम बरामद किया गया, जिसे बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक घटना स्थल पर ही विस्फोट का नष्ट किया गया।

क्षेत्र में हो रहे लगातार नक्सल विरोधी अभियानों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान कई शीर्ष लीडरों की मौत हो रही है, उसी बौखलाहट के कारण नक्सलियों द्वारा धनोरा से ईरागांव पक्की सड़क मार्ग पर ग्राम बिन्झे जंगल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा मुस्तैदी एवं सतर्कता पूर्वक नक्सलियों के इस मनसुबे को नाकाम कर दिया है.

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More