Explore

Search

July 5, 2025 11:48 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बीजापुर में 36 लाख के इनामी 8 सहित 14 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर: बीजापुर जिले के थाना उसूर के टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा के जंगलों से 36 लाख के ईनामी 08 माओवादियों साहित कुल 14 माओवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
माओवादियों से पुलिस ने स्पाईक और जमीन खोदने का औजार बरामद. किया है. डीआरजी , कोबरा 205, 210 बटालियन और सीआरपीएफ 196 एवं 229 की संयुक्तटीम ने कार्रवाई की है. सुरक्षा बल के जवान टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर सर्चिंग में निकली थी।सर्चिंग के दौरान मल्लेमपेंटा एवं नड़पल्ली के जंगल से 14 हार्डकोर माओवादियों को पकड़ा गया

ये चढ़े जवानों के हत्थे, ये है इनामी नक्सली


कमली कोड़ेम 08.00 लाख रूपये, सोढ़ी (सीआरसी 08.00 लाख रूपये, जोगी सोढ़ी (सीआरसी कंपनी नम्बर 02 PPCM) 08.00 लाख रूपये इनामी के साथ 36 लाख के 14 नक्सली गिरफ्तार किया गया।
इन सामनों की बरामदगी

जंगल में छुपा कर रखे गये 23 नग लकड़ी के एवं 08 नग लोहे के स्पाईक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती (जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया।
उसूर-नड़पल्ली मार्ग पर लगाया था IED
उसूर-नड़पल्ली मार्ग पर IED लगाने में ये सभी नक्सली शामिल थे, जिसे सीआरपीएफ 196 की बीडी टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया था।

सभी माओवादियों के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर मुख्य न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS