बिलासपुर। प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के पदाधिकारियों व रणनीतिकारों की सक्रियता तेज हो गई है। भाजपा के रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में महापौर से लेकर नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों व पार्षदों की उम्मीदवारी को लेकर शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। शुक्रवार काे पीसीसी में सियासी हलचल तेज होगी। गरमा रही सियासत के बीच यह खबर भी छनकर आ रही है कि बिलासपुर नगर निगम महापौर के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के पूर्व चेयरमैन प्रमोद नायक की टिकट फाइनल हो गया है। प्रमोद का चेहरा सामने आने के बाद सत्ताधारी दल भाजपा की ओर से संभावित दावेदार व चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। भाजपा किस मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाती है,इस बात की चर्चा छिड़ी हुई है।
बिलासपुर नगर निगम महापौर पद के लिए भाजपा में जिनकी दावेदारी को गंभीर माना जा रहा है उसमें पूर्व मेयर किशोर राय, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा सोमनाथ यादव, श्याम साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजपा महिला मोर्चा की पूजा विधानी को दौड़ में शामिल माना जा रहा है। ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित बिलासपुर नगर निगम के महापौर पद की टिकट इन चेहरों के बीच से ही तय होने की बात कही जा रही है। मेयर से लेकर पाषदों की टिकट को लेकर बिलासपुर के अलावा

बिल्हा,तखतपुर, मस्तूरी व बेलतरा के भाजपाई दिग्गजों की रायशुमारी भी अहम रहेगी। भाजपाई शिविर में इस बात की चर्चा भी जोरों से चल रही है कि सत्ताधारी दल के दिग्गजों व भाजपाई विधायकों से रायशुमारी तो ली ही जाएगी, सियासत में सामंजस्य बनाए रखने के साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच एक संदेश देने के लिए यह औपचारिकता को निभानी ही पड़ेगी, पर भीतरखाने की बातों पर भरोसा करें तो मेयर से लेकर पार्षदों की टिकट वितरण में पूर्व मंत्री व कद्दावर भाजपा नेता अमर अग्रवाल की ही चलेगी। उनकी हां और ना के राजनीतिक रूप से काफी अहम मायने हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान शीर्ष नेतृत्व ने अमर अग्रवाल को क्लस्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसमें बिलासपुर व सरगुजा संभाग केअंतर्गत आने वाली अधिकांश लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी उनको दी गई थी। चुनाव परिणाम हम सबके सामने है। लोकसभा चुनाव के बाद अमर एक कुशल रणनीतिकार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। शीर्ष नेतृत्व की नजरों में उनकी रणनीति और चुनावी प्रबंधन चर्चा भी तब जमकर चली थी। मौजूदा नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश भाजपा ने अमर अग्रवाल को चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है। जाहिरतौर पर उनका कद बढ़ाने का काम प्रदेश भाजपा ने किया है।
भाजपा से कौन, यह सवाल अब भी

भाजपा से मेयर पद का उम्मीदवार कौन होंगे,इसे लेकर चर्चा का दौर जारी है। जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें पूर्व मेयर किशोर राय, श्याम साहू, डा सोमनाथ यादव,कमल सोनी, रामदेव कुमावत व पूजा विधानी के नामों की चर्चा हो रही है। चर्चा और अटकलबाजी के बीच यह खबर भी सामने आ रही कि पूर्व मंत्री अमर की इनमें से जिस नाम पर सहमति बनेगी टिकट उनके नाम ही जारी किया जाएगा। बहरहाल रायपुर प्रदेश भाजपा कार्यालय में शीर्ष रणनीतिकारों की उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief