जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत हाल ही में पांच गुम बच्चों को सफलतापूर्वक उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
छत्तीसगढ़ । जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो दिनों में सत्रह गुम बच्चो को खोज निकाला ए बहुत ही सराहनीय है इससे पुलिस की सवेंदनहीनता का भी पता चलता है ।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह काफ़ी सवेंदनशील पुलिस अधिकारी माने जाते है उसके पीछे कारण भी है एक तो कलाकार ऊपर से पुलिस अधिकारी अब सो समाज में फैली अराजकता कैसे खत्म हो आम जनता को कैसे रिलीफ मिले इसी उधेड़ बुन में उलझे रहते है ।ऑपरेशन मुस्कान के तहत इन बच्चों को खोज निकालना भी उनकी ज़िम्मेदारी को बया करती है ।एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाया गया और पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गुम बच्चों को खोज निकाला है, जिसमें एक बालिका हैदराबाद से, एक बालिका तमनार (जिला रायगढ़) से, और दो नाबालिक बच्चियाँ जशपुर से शामिल हैं। इसके अलावा, एक अन्य बालिका को रायगढ़ से खोजा गया है।बालिकाएं नाबालिग है इसलिए उनकी पहचान उजागर नहीं कर सकते ।

उन्होंने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश में 1 जनवरी 2025 से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। अब तक, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 17 से अधिक गुम बच्चों को सफलतापूर्वक खोजा जा चुका है।
हाल ही में, चौकी दोकड़ा क्षेत्र में एक बालिका को तमनार से, कांसाबेल क्षेत्र में एक बालिका को हैदराबाद से, और आस्ता क्षेत्र में एक बालिका को रायगढ़ से खोजा गया। इन सभी बालिकाओं ने अपने परिजनों से विवाद के कारण घर छोड़ दिया था।
इसके साथ ही थाना कुनकुरी के मामले में, दो नाबालिक बच्चियाँ अपने घर से बिना बताए गायब हो गई थीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें उसी रात जशपुर से बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि एक बच्ची का जन्मदिन था, जिसके कारण वे अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थीं।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का कहना है कि पिछले दो दिनों में ही पांच गुम बच्चियों को राज्य और राज्य के बाहर से खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान का यह अभियान जारी रहेगा, ताकि और भी गुम बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके घर लौटाया जा सके।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief