Explore

Search

October 15, 2025 5:58 pm

पत्नी के सामने डेम में डूबा किसान, दूसरे दिन भी तलाश जारी

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के चांपी जलाशय में भैंस को निकालने गए किसान की डूबने से मौत हो गई। घटना के वक्त उनकी पत्नी पास में ही मौजूद थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बोट और तीन नावों के सहारे किसान की तलाश में जुटी है। लेकिन दूसरे दिन भी उसका पता नहीं चल सका।

घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चपोरा की है। गांव के 62 वर्षीय किसान छहुरा यादव मंगलवार को पत्नी के साथ भैंस चराने चांपी जलाशय गए थे। जलाशय के पास उनकी जमीन है, जहां पत्नी काम कर रही थी। इसी दौरान उनकी भैंस डेम में चली गई। भैंस को निकालने के लिए छहुरा यादव पानी में उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वे डूबने लगे। उनकी पत्नी ने यह सब अपनी आंखों से देखा।

घबराई महिला ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कराया। मंगलवार की शाम तक तलाश जारी रही, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया।

बुधवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। एसडीआरएफ की टीम बोट और तीन नावों के सहारे किसान की तलाश कर रही है। ग्रामीण भी इस अभियान में मदद कर रहे हैं। देर शाम तक किसान का पता नहीं चल सका। घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा कि तलाश जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS