रायगढ़. बालोद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के बेटे जय लकड़ा लगभग़ उम्र 25 साल अपने दोस्तों के साथ कोतरा रोड थाना क्षेत्र में मौजूद टिपाखोल जलाशय में पिकनिक मानने के दौरान डूबने की घटना सामने, आई है ।





घटना दुखद है लगातार हो रही ऐसी घटनाएं सोचने पर मजबूर करती है ।समय रहते प्रशासन ऐसे पिकनिक स्पॉट को चिह्नित कर बंद कर देना चाहिए .ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो ।




घटना की सूचना पर आधी रात प्रशासन के अलावा पुलिस विभाग और जिंदल उद्योग के आलाधिकारी की टीम मौके पर मौजूद है ।गोताखोर की टी. ने जलाशय से शव को सुबह निकाल लिया है. तीन घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू पूरा किया।


रवि शुक्ला
प्रधान संपादक