बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने प्रधान पाठक खेमलाल वर्मा के सूने मकान में चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और लैपटॉप जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।





सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि खेमलाल वर्मा रघु विहार में रहते हैं और टिकैत पेंड्री स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं। 12 जनवरी को वे अपने ससुराल दर्राभाठा, सीपत गए थे। 15 जनवरी को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके मकान का कुंदा उखड़ा हुआ था और घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर और लैपटॉप चोरी कर लिए गए थे।
मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध चोरों की तस्वीरें कैद हो गई थीं। प्रधान पाठक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की और तोरवा आनंद अस्पताल के पास रहने वाले वीरेंद्र साहू (22) और गोकुलधाम घुरु निवासी लक्की यादव को हिरासत में लिया, जो चोरी के लैपटॉप को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने लिंगियाडीह निवासी निखिल यादव (22) के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने निखिल को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और लैपटॉप बरामद कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उनके अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।




प्रधान संपादक