बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में गांजा खपाने निकले युवक और युवती को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपित रेलवे स्टेशन से गांजा लाकर दयालबंद की ओर जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया है।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि गांजा खपाने की सूचना पर पुलिस ने लिंगियाडीह नर्सरी के पास घेराबंदी की। इस दौरान सक्ती जिले के बाराद्वार निवासी चंद्रप्रभा सिदार (21) और टिकरापारा, मन्नू चौक निवासी अनिश गुप्ता को स्कूटी पर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। जब स्कूटी की तलाशी ली गई, तो उसमें से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने गांजा जब्त कर दोनों को थाने लाया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें यह गांजा गनियारी निवासी विनोद कुमार ने बेचने के लिए दिया था।
गांजा सप्लायर फरार
पुलिस ने आरोपितों के बयान के आधार पर मुख्य आपूर्तिकर्ता विनोद कुमार की तलाश शुरू कर दी है। वह फिलहाल फरार है, और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief