Explore

Search

February 13, 2025 1:02 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

गाय के टकराने से गेट गिरा, दबकर 10 साल के बच्चे की मौत

बिलासपुर। चकरभाठा में एक दर्दनाक हादसे में 10 साल के आदित्य यादव की मौत हो गई। घर के पास खेलते समय गाय के टकराने से भारी लोहे का गेट उस पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना चकरभाठा इलाके की है। 10 वर्षीय आदित्य अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान पास के घर में गाय घुस गई। मकान मालिक ने गाय को भगाने की कोशिश की, जिससे वह भागते हुए गेट से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि लोहे का भारी गेट टूटकर गिर पड़ा और वहां खेल रहे आदित्य को दबा दिया।

गेट के नीचे दबकर बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मकान मालिक और स्थानीय लोगों ने उसे गेट के नीचे से निकाला और तुरंत उसके परिवार को सूचना दी। घायल बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद आदित्य को बचाया नहीं जा सका।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ले के लोग इस घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More