बिलासपुर। सोशल मीडिया पर धारदार हथियार के साथ फोटो अपलोड करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। सिरगिट्टी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार जब्त किया है। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि दो नाबालिग और एक युवक ने धारदार हथियार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मन्नाडोल जाने वाले रास्ते पर अंडरब्रिज के पास हथियार लेकर लोगों को धमका रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर सिरगिट्टी के आवासपारा निवासी लक्की उर्फ छोटे लाल चौहान (19) और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से धारदार हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने और अंडरब्रिज के पास लोगों को धमकाने की बात कबूल की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में भय और अराजकता का माहौल न बनने पाए।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर पुलिस सतर्क
पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि युवाओं द्वारा हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना और इसे दिखाकर लोगों को डराने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।
सिरगिट्टी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief