बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया है। कुल 31 टन 600 किलो कबाड़ के साथ तीन ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि दो कबाड़ी फरार हो गए। पुलिस चोरी के सामान होने की आशंका पर जांच में जुटी है।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि तिफरा क्षेत्र में अवैध कबाड़ परिवहन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। तालापारा निवासी मिर्जा सलीम (40) और कुंदरापारा निवासी भोला विश्वकर्मा (32) को कबाड़ से भरे ट्रक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने कबाड़ को इमरान कबाड़ी का बताया। इसी दौरान काली मंदिर के पास नफीस अली (23) को भी हिरासत में लिया गया। उसके ट्रक में भरा कबाड़ फिरोज कबाड़ी का निकला।
इसके बाद पुलिस ने इमरान और फिरोज कबाड़ी के ठिकानों पर छापा मारा। वहां भारी मात्रा में कबाड़ मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि, दोनों कबाड़ी फरार हो गए।
जिले भर से चोरी की जानकारी जुटाई जा रही
सीएसपी ने बताया कि इमरान और फिरोज के ठिकानों से पहले भी चोरी का सामान मिल चुका है। इस बार जब्त कबाड़ के चोरी का होने की संभावना पर जिले के सभी थानों से चोरी के मामलों की जानकारी ली जा रही है। कबाड़ियों से रेलवे का सामान भी बरामद हो चुका है। पुलिस उनकी पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है।
चोरी के वाहन कबाड़ियों के पास खपने की आशंका
जिले में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों के तार भी कबाड़ियों से जुड़े हैं। पुलिस की जांच में कई कबाड़ियों के ठिकानों से चोरी के वाहन और उनके पार्ट्स मिल चुके हैं। इससे चोरों और कबाड़ियों की मिलीभगत की संभावना है। शहर और ग्रामीण इलाकों में सक्रिय कबाड़ी भारी वाहनों के साथ दोपहिया वाहनों के पार्ट्स भी कबाड़ में शामिल कर देते हैं। पुलिस अब इन कबाड़ियों पर निगरानी बढ़ा रही है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief