नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। जेल प्रबंधन की ओर से शनिवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जेल के 1349 कैदियों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार और परामर्श दिया गया। जांच के दौरान सर्वाधिक 172 मरीज मनोरोग के मिले।

जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया कि जेल में बंद कैदियों और बंदियों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अपोलो, सिम्स, आयुष विभाग के डाक्टरों ने सेवाएं दी। जांच के दौरान चर्म रोग से पीड़ित 134 पुरुष एवं महिला बंदी, सामान्य मेडिकल समस्या के 135 पुरुष एवं महिला बंदी, अस्थी रोग के 144 पुरुष बंदी, नेत्र रोग से पीड़ित 227 पुरुष एवं महिला बंदी, स्त्री रोग से पीड़ित पांच महिलाएं, गैस्ट्रोलाजी के 11 पुरुष एवं महिला बंदी, हृदय रोग से पीड़ित 14 पुरुष एवं महिला बंदी, न्यूरोलाजी पांच पुरुष बंदी, यूरोलाजी छह पुरुष एवं महिला बंदी, दंत रोग 77 पुरुष बंदी, सर्जिकल विभाग 75 पुरुष एवं महिला बंदी, नाक, कान, गला रोग 47 पुरुष एवं महिला बंदी, मनोविज्ञान: 172 पुरुष बंदी, चेस्ट एवं टीबी 18 पुरुष एवं महिला बंदी की जांच की गई। इस दौरान विशेषज्ञ डाक्टरों ने बंदियों की जांच कर दवा और परामर्श दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद तिवारी, आइएमए अध्यक्ष डा. गोपेन्द्र सिंह दीक्षित, कर्नल अनिल गुप्ता, अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मोहन गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक देवेश गोपाल मौजूद रहे। आयोजन के दौरान जेल स्टाफ, सहायक जेल अधीक्षक अमितेष कुमार साहू और उप जेल अधीक्षक उत्तम कुमार पटेल ने शिविर को सफल बनाने योगदान दिया।

इन्होंने दी सेवाएं
डा. राजीव सखुजा, डा. आकांक्षा दीक्षित, डा. वैभव कौशिक, डा. मीनाक्षी देब, डा. प्रतीक छाबरा, डा. अभिमन्यु पाठक, डा. रवि द्विवेदी, डा. ओम माखीजा, डा. ऊषा शिंदे, डा. पूजा सिंह, डा. शौभिक चंद्रा, डा. रामकृष्ण कश्यप ने सेवांए दी। इसके साथ ही आयुष विभाग से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज भगत, डा. मंजूश्री डे, डा दीपक अग्रवाल, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा. रुक्मणी कुर्रे, डा. रश्मि श्रीवास, सिम्स के डा. घनश्याम सिंह कंवर, डा. शिखा सरकार, डा. रघुराज सिंह, डा. अभिषेक कलवानी, डा. नेहा सिंह, डा. सोमेश सिंह, डा. अंकित गुप्ता, डा. निरंजन बेहरा, डा. प्रियांश दुबे, डा. राहुल मेहता, डा. मंजुला ठाकुर, डा. निलय तिवारी, डा. दीपांजली शर्मा ने सेवाएं दी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief