Explore

Search

December 2, 2025 10:41 am

नगरीय निकाय चुनाव ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी की 44 वार्डो के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त


शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने आज शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले 44 वार्डो के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की घोषणा की ।
शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत बिलासपुर विधानसभा के 38 वार्ड, बेलतरा विधानसभा के 05 वार्ड एवं बिल्हा विधान सभा के 01 वार्ड आते है ,जबकि शेष 26 ग्रामीण क्षेत्र से जो ,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी के अंतर्गत है ,जिसके लिए ग्रामीण अध्यक्ष निर्णय लेंगे ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि ब्लॉक 01 में 17 वार्ड है ,जिसे दो वर्गों में बंटा गया है ,वार्ड क्रमांक 15,16,17,18,19,20,21,22,23 एवं 32 के लिए राकेश शर्मा और पंकज सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है, शेष वार्ड 24,25,26,27,28,29,एवं 31 के लिए समीर अहमद एवं स्वप्निल शुक्ला को पर्यवेक्षक बनाया गया है।


ब्लॉक 02 के लिए पर्यवेक्षक राजेश पांडेय एवं नरेंद्र बोलर को बनाया गया है ,ब्लॉक 02 के वार्ड है 30,33,34,35,36,37,38,39,40 एवं 41
ब्लॉक 03 के लिए रविन्द्र सिंह एवं श्रीमती संध्या तिवारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है ,जिसके अंर्तगत वार्ड 53,54,55,56,57 ( बेलतरा विधानसभा के वार्ड ) एवं 59,60,61,62,63,65,66 ( बिलासपुर विधानसभा के वार्ड ) शामिल है ,ब्लॉक 04 के लिए रामशरण यादव एवं शेख नजीरुद्दीन को पर्यवेक्षक बनाया गया है ,जिसमे वार्ड 44,45,69,70 एवं 46 ( बिल्हा विधानसभा के वार्ड ) आते है।
विजय पांडेय ने बताया कि पर्यवेक्षक गण सम्बन्धित ब्लॉक अध्यक्षो से विचार-विमर्श करने के बाद स्थान,समय, आदि चयन कर बैठक सम्पादित करेंगे , बैठक में वार्ड के पार्षद,पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद ,ज़ोन ,सेक्टर ,बूथ अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेसजन शामिल होंगे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS