Explore

Search

October 15, 2025 9:45 am

अभिनेता सैफ अली का हमलावर दुर्ग स्टेशन से हुआ अरेस्ट, अब से कुछ देर में रायपुर पहुंच रही मुंबई पुलिस, मुंबई पुलिस के इनपुट के आधार पर आरपीएफ के हत्थे चढ़ा हमलावर

दुर्ग । अभिनेता सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर रेलवे पुलिस फोर्स RPF दुर्ग के हत्थे चढ़ गया। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन दुर्ग में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से दोपहर 1:30 बजे के करीब अपने गिरफ्त में लिया। आरपीएफ पोस्ट दुर्ग के प्रभारी संजीव के सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ने संदिग्ध हमलावर का जो स्केच भेजा था और जो जानकारी दी थी उसी आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया है।

संदिग्ध हमलावर है या नहीं, इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस के द्वारा ही की जाएगी। लिहाजा दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के आसपास और भीतर किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसे आरपीएफ ने सेफ जोन घोषित कर दिया है। आरपीएफ पोस्ट के प्रवेश द्वार पर लगे चैनल गेट को बंद कर ताला लगा दिया गया है।


मुंबई से कोलकाता जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में अभिनेता सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर के सफर करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ दुर्गा अलर्ट मोड में आ गया था। ट्रेन के दोपहर 1:30 बजे के करीब दुर्ग पहुंचते ही आरपीएफ द्वारा जनरल डिब्बे में सफर कर रहे एक संदिग्ध को पकड़कर सीधे आरपीएफ पोस्ट लाया गया है।
आठ बजे पहुंचेगी मुंबई पुलिस


रात आठ बजे के करीब मुंबई पुलिस रायपुर से सीधे दुर्ग पहुंचेगी। संदिग्ध हमलावार को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। दुर्ग पोस्ट पहुंचने के बाद मुंबई पुलिस पड़ताल करेगी। भेजे गए स्केच से मिलान करेगी और सदिग्ध हमलावार को अपने साथ लेकर मुंबई रवाना होगी। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को अटैक हुआ था। मुंबई में स्थित घर में घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला ताबड़ताेड़ हमला किया था।. सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया। एक्टर का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS