बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र में ट्रेलर ड्राइवर ने कोल डीपो संचालक से सांठगांठ कर 30 टन कोयले को बेच दिया। इसकी जानकारी होने पर कोल वाशरी के मैनेजर ने रतनपुर थाने में शिकायत की है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने डीपो संचालक, ट्रेलर ड्राइवर और कोल वाशरी के कांटा बाबू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।





पाली रोड दीपका में रहने वाले संतोष सिंह घुटकू स्थित कोल वाशरी में मैनेजर हैं। वे दीपका, गेवरा, कुसमुंडा और सरायपाली खदान से निकलने वाली गाड़ियों की देखरेख करते हैं। उनकी कंपनी के लिए छह जनवरी को मां आद्या ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर से 30 टन कोयला वाशरी के लिए भेजा गया।




ड्राइवर शिवम जायसवाल जो ट्रेलर का मालिक भी है वाहन में कोयला लेकर निकला। उसने लिम्हा टोल प्लाजा के पास वाहन खड़े कर कोल डीपो संचालक आकाश सिंघल से मोबाइल पर बात की। बातचीत के बाद उसने कोल डीपो पर कोयला उतार दिया। इसके बाद उसने कोल वाशरी के कांटा बाबू शत्रुहन लोधी से बात की। शत्रुहन ने कंपनी के दस्तावेज में हेरफेर कर कोयले के हिसाब को गायब कर दिया। इसके बदले में ट्रेलर मालिक शिवम जायसवाल के खाते में 40 हजार रुपये दिया गया। शेष रकम की लेनदेन नगद में किया गया। मामले में पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। कोल डीपो संचालक और कांटा बाबू के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


डीपो की आड़ में चल रही कोयले की अफरा-तफरी
कोल डीपो संचालक आकाश सिंघल डीपो की आड़ में लगातार कोयले की अफरा-तफरी कर रहा है। इससे पहले भी उसका नाम कोयले की चोरी में आ चुका है। इसके अलावा कोयले में मिलावट और ट्रेलर ड्राइवर से सांठगांठ कर कोयले की चोरी के भी आरोप लगे हैं। पुलिस आरोपित कोल डीपो संचालक की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच में और भी मामले सामने आ सकते हैं।

प्रधान संपादक