Explore

Search

May 9, 2025 11:44 pm

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम बहेरामुडा में 19 जनवरी को,विधायक ने की अपील शिविर का उठाये लाभ

बिलासपुर ।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रयास से ग्राम बहेरामुड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उन्नीस जनवरी को किया गया है ।विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है किया है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर स्वास्थ सुविधा का लाभ उठाए।

कोटा के सुदूर एवं वनांचल क्षेत्रवासियों को इलाज एवं जांच हेतु रोटरी क्लब के तत्वाधान एवं सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के सहयोग से ग्राम बहेरामुडा में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन 19 जनवरी को सुबह 09.00 से 3.00 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों का सम्पूर्ण जांच एवं इलाज निःशुल्क करेंगे। शिविर में छाती रोग हृदय रोग किडनी हड्डी स्किन दांत एवं मुख शिशु एवं स्त्री रोग आंख नाक कान गला जनरल सर्जन जनरल फिजिशियन सहित विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। ई सी जी खून जांच ब्लडप्रेशर पेशाब सिकलसेल शुगर आंख जांच की निःशुल्क सुविधा होगी। शिविर में हृदय रोग – डॉ. विजय कुपटकरहड्डी रोग – डॉ. हेमंत चटर्जी हड्डी रोग – डॉ. विपिन वैश्यछाती रोग – डॉ. अखिलेश देवरसमुख एवं दंत रोग – डॉ. यश अग्रवालमुख एवं दंत रोग – डॉ. अभिषेक बालानीमुख एवं दंत रोग – होराइजन कॉलेज टीम सहित स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS