बेमेतरा: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बेमेतरा के अंतर्गत आने वाली समितियां में 4.87 करोड़ के घोटाला करने वाले 4 समिति प्रबंधकों के साथ ही नौ अन्य कर्मचारीयो को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है ।गौर तलब हो कि बर्खास्त सभी समिति प्रबंधक बेमेतरा जिला सहकारी बैंक के विभिन्न शाखों में पदस्थ थे।

जानकारी के मुताबिक बर्खास्त समिति प्रबंधको में शेषनारायण टोन्द्रे श्यामसुंदर कश्यप, रामजी खंडे डेहरा राम जोशी सहित तीन पर्यवेक्षक शामिल है जिसमें हीराराम मैत्री दीनबंधु पटेल सतीश यादव के अलावा एक लिपिक राजाराम वर्मा भी शामिल है इन सभी के द्वारा 2016 से 2023 के बीच अलग-अलग तरह से गड़बड़ियों को अंजाम दिया गया जांच के बाद सभी की सेवा समाप्त की गई, इसके साथ ही स्टाफ समिति की ओर से राशि की वसूली के साथ FTR दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×




