Explore

Search

December 2, 2025 10:49 am

लक्ष्मी ग्रीन सिटी में तीन मकानों में चोरों का धावा, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की तस्वीर

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के बिजौर स्थित लक्ष्मी ग्रीन सिटी में तीन मकानों में हथियारबंद चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात और घड़ी चोरी कर ली। शिक्षक मनीष मजूमदार के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई, जिससे पुलिस को उनकी पहचान में मदद मिल रही है।

मनीष मजूमदार, जो एनटीपीसी के बाल भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं, गुरुवार की रात अपने परिवार के साथ एनटीपीसी स्थित क्वाटर में रुके थे। शुक्रवार सुबह उन्हें पड़ोसियों से जानकारी मिली कि उनके मकान का ताला टूटा है। घर लौटने पर मनीष ने देखा कि उनके उपर और नीचे के कमरों में सामान बिखरा हुआ था और चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और घड़ी चोरी कर ली थी। इसके साथ ही, कालोनी में ही रहने वाले रविशंकर और सुनील गुप्ता के मकानों में भी चोरी की घटना हुई है।

मनीष ने अपने मकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया था, जिसमें चोरों की गतिविधियां कैद हो गईं। इस फुटेज को उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

पीड़ित ने बताया कि कालोनी का बाउंड्री वाल कई जगह से टूटा हुआ है और कालोनी में तैनात गार्ड भी गुरुवार रात सो रहा था। चोरों ने बाउंड्री फांदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। करीब डेढ़ साल पहले भी इसी तरह की चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। दूसरी बार हुई इस चोरी ने कालोनीवासियों के बीच सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS