Explore

Search

December 2, 2025 10:48 am

हड्डियों से भरा ट्रक पकड़ा, गौ मांस होने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

बिलासपुर। गौ-रक्षकों ने एक ट्रक को पकड़कर सिरगिट्टी पुलिस के हवाले किया है, जिसमें हड्डियों से भरा सामान था। इस ट्रक में गौ मांस होने का आरोप भी लगाया जा रहा है। गौ-रक्षक संगठन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग की है।

सिरगिट्टी थाने में शिकायत लेकर पहुंचे गौ रक्षक

गौ रक्षक टीम के सदस्य राम सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोरमी क्षेत्र से एक ट्रक में गौ हड्डियां भरकर सिरगिट्टी स्थित फर्टिलाइजर कंपनी में लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद गौ रक्षकों ने हरदी क्षेत्र में ट्रक को रोक लिया और पुलिस को सूचित किया। गौ रक्षकों को आशंका थी कि लोरमी क्षेत्र में गायों को मारा गया है और उनकी हड्डियों को फर्टिलाइजर कंपनी में भेजा जा रहा है।

पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राइवर ने जो दस्तावेज पेश किए, वे सभी पुराने थे और उनकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के दस्तावेज़ संदिग्ध थे, जिससे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

गौ-रक्षक संगठन ने इस मामले की कड़ी जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि फर्टिलाइजर कंपनियां गाय की हड्डियों का उपयोग अवैध रूप से कर रही हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, गौ रक्षकों का कहना है कि यह घटना गंभीर है और ऐसे अवैध कार्यों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS