Explore

Search

February 6, 2025 3:11 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनी में रहने वाले एक किसान ने सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान बृजभान सिंह बिंझवार (56 वर्ष) के रूप में हुई है।


पुलिस के मुताबिक, बुधवार को किसान को खेत में बेहोशी की हालत में पाया गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पेंडारी निवासी ज्वाला प्रसाद खांडे पर कर्ज देने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

सिम्स मर्चुरी में मौजूद परिजन

सुसाइड नोट के अनुसार, बृजभान सिंह बिंझवार ने ज्वाला प्रसाद खांडे से कुछ समय पहले कर्ज लिया था। कर्ज की रकम चुकाने के बाद भी सूदखोर लगातार उस पर ब्याज की रकम चुकाने का दबाव बना रहा था। सूदखोर ने किसान की जमीन की पर्ची भी अपने पास रख ली थी, जिसके कारण किसान अपनी फसल का उचित दाम नहीं ले पा रहा था। सूदखोर की लगातार धमकियों से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने ज्वाला प्रसाद खांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव में मचा कोहराम:
किसान की आत्महत्या से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts