नारायणपुर: अबुझमाड़ में स्थित गारपा कैंप के पास शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के लगाए हुए इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) के विस्फोट से सीमा सशस्त्र बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए हैं।





एएसपी राबिंसन गुड़िया ने बताया कि गारपा में बन रही सड़क के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) लगाई जा रही थी। इस दौरान आइईडी फटने से यह घटना हुई है। घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।




रवि शुक्ला
प्रधान संपादक