राजनांदगांव। भारत रत्न व पूर्व प्र्धानमत्री अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कालेज अस्पताल के आर्थोंवार्ड के बाथरूम में महिलाओं का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपित सफाईकर्मी ग्राम सुखरी 30 वर्षीय ताम्रध्वज मंडावी बाथरूम में मोबाइल कैमरा चालू महिलाओं का वीडियो बना रहा था। बाथरूम में अचानक एक छात्रा की नजर मोबाइल पर पड़ी तो हंगामा मचाया। देखते ही देखते महिलाकर्मी एकत्रित हो गए।

आनन फानन में मेडिकल कालेज के अधिकारियों ने लालबाग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा 77, बीएनएस और आइटी एक्ट की धारा 66 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief