Explore

Search

February 14, 2025 3:09 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय कंवर सम्मलेन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल,87 करोड़ 31 लाख 98 हजार रूपए लागत् के 507 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

जशपुर ।जशपुर जिले के फरसाबहार के पमशाला में आयोजित तीन दिवसीय कंवर सम्मलेन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे. जहां कार्यक्रम में कंवर धाम में कृष्ण राधा मंदिर में पूजा पाठ किया तत्पश्चात करोड़ो रुपये की लागत की विकासकार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया. इस दौरान समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संबोधन के दौरान करोड़ो रूपये की विकासकार्यो के लिए विभिन्न घोषणा किया.जिसमें तपकरा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की, साथ ही कंदईबहार में 20 लाख का सामुदायिक भवन, पगुरा बहार में मिनी स्टेडियम को सहेजने एव समतलीकरण और पमशाला में सड़क निर्माण एवं सड़क निर्माण का घोषणा किया है।

उन्होंने समाज मे फैली कुरूतियों को दूर करने एवं अच्छी चीजों अपनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाज के लिए गौरव की बात है कि कंवर समाज का बेटा मुख्यमंत्री का कार्यभार सभाल रहा है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, और इस क्षेत्र का विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं।

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री के बयान आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व अबकारी मंत्री कबासी लखमा पर जमकर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो की कांग्रेस सरकार में भारी भ्रस्टाचार हुआ है । जिसमें कोयला घोटाला, शराब घोटाला, DMF घोटाला, PSC घोटाला से पूरा राज्य चर्चा में रहा है । जिसका सबका जांच के बाद संलिप्त आरोपियों घोटालेबाज पिछले एक साल से जेल में बंद है । जिनका याचिका भी खारिज हो रहा है । साथ ही उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर पत्रकारों के हित में सोच रही है ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज विकासखंड फरसाबहार, ग्राम पगुराबहार के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर 87 करोड़ 31 लाख 98 हजार रूपए लागत् के 507 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जिसमें 85.08 करोड़ रूपए की लागत के 483 कार्यों का भूमिपूजन एवं 2.23 करोड़ की लागत से निर्मित 24 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts