Explore

Search

November 28, 2025 4:33 am

एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध उत्खनन, माइनिंग विभाग अब 54 कालोनाइजर्स को जारी करेगा नोटिस

बिलासपुर। एयरपोर्ट से करीब सेना के कब्जे वाली जमीन पर अवैध उत्खनन को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है। नाराज डिवीजन बेंच ने सचिव माइनिंग को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच की नाराजगी के बाद अब खनिज विभाग 54 कालोनाइजर व बिल्डर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगने की तैयारी कर रहा है। एयरपोर्ट के पीछे ग्राम तेलसरा में मुरुम की अवैध उत्खनन से आसपास का पूरा इलाका गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया है। खनिज विभाग के अफसरों ने बताया कि दो कालोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया है।


इसी जगह पर होना है रनवे का विस्तार
जिस जगह पर अवैध खोदाई हुई है उसी जमीन पर बिलासा एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होना है। रनवे विस्तार के लिए जमीन मिलने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत ये आएगी कि गहरे गड्ढों की फिलिंग करानी पड़ेगी। इसमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे। सेना से जमीन का अधिग्रहण और रनवे विस्तार के लिए जिला प्रशासन ने 288 एकड़ जमीन का सीमांकन कर लिया है।
मुरुम होगा सीज,सैंपल की कराएंगे जांच
डिवीजन बेंच ने आसपास बन रही सभी कालोनियों में जिस मुरुम का उपयोग किया है उसका सैंपल लेकर लेबोरेट्री टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्माणाधीन कालोनियों में डंप कर रखे गए मुरुम को सीज करने का निर्देश माइनिंग अफसरों को दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS