बिलासपुर। शेयर मार्केट में रकम दोगुना करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने शहर के दयालबंद निवासी रोहित कुमार जांगड़े से सात लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि उनके टेलीग्राम अकाउंट पर अनजान नंबर से संपर्क किया गया। संदेश में दावा किया गया कि शेयर मार्केट में निवेश करने से छह महीने में रकम दोगुना हो जाएगी। शुरुआत में कम रकम निवेश करने पर जल्दी ही दोगुनी राशि लौटा दी गई। इसके बाद दूसरी बार भी लाभ दिया गया। इससे भरोसा जीतने के बाद उन्होंने करीब सात लाख रुपये निवेश किए। इसके बाद जालसाजों ने कोई लाभ नहीं दिया और रकम वापस मांगने पर बहाने बनाने लगे।
पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिचितों को दी और रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है।
सावधानी बरतने की अपील
सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर जल्दी मुनाफा दिलाने वाले लुभावने विज्ञापनों से सतर्क रहें। कोई भी कंपनी कम समय में रकम दोगुनी नहीं करती। शेयर मार्केट में निवेश से पहले सेबी से पंजीकृत संस्थान का ही चयन करें और किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से बचें।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief