Explore

Search

January 22, 2025 9:40 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मुंगेली में बड़ा हादसा, प्लांट की चिमनी गिरने से 4 मजदूर की मौत , रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित प्लांट में चिमनी गिरने से 7 से 8 लोग दब गए, जिनमें से अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।


प्लांट प्रशासन ने पहले तो लोगों को अंदर जाने से रोका, लेकिन शोर-शराबे और कर्मचारियों के दबाव के बाद ही रेस्क्यू टीम को अंदर जाने की अनुमति दी गई। फिलहाल, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
यह हादसा मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर हाईवे से लगे रामबोर्ड गांव के कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लांट में रखे भारी सैलो (टैंक/चिमनी) अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।


प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही से यह सब हुआ है। अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मेंटेनेंस नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। इससे पहले भी क्षेत्रवासी प्लांट से हो रहे प्रदूषण से काफी परेशान रहे हैं।


परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय और परिजन जुट गए हैं। उनकी मांग है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More