Explore

Search

October 15, 2025 11:17 pm

साइबर ठगी की रकम जमा होने की आशंका, एक ही बैंक के 105 बैंक खाते सीज

साइबर ठगी की रकम जमा होने की आशंका के चलते पुलिस ने 105 बैंक खाते सीज करा दिया है.
प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा खाताधारकों को पुलिस ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

भिलाई : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेडरल बैंक भिलाई के 105 खातों को सीज कर दिया। इन खातों में साइबर ठगों द्वारा ठगी की रकम जमा करने का अंदेशा है। सुपेला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी खाताधारकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दिया। सभी को अपने मूल दस्तावेज के साथ थाने आने के लिए कहा गया है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बुधवार को जांच के दौरान फेडरल बैंक भिलाई से 105 संदिग्ध खातों की जानकारी मिली। जिसमें एक करोड़ दो लाख 34 हजार रुपये का लेनदेन हुआ है। सभी खातों को सीज कर खाताधारकों को मूल दस्तावेज के साथ थाने बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर ठग कुछ निर्धारित रकम देकर ऐसे खाताधारकों के खाते का इस्तेमाल ठगे गए रकम को जमा करने के लिए करते हैं। सुपेला पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 317 (2), 317 (4), 318 (4), 61 (2) (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS