Explore

Search

January 22, 2025 7:32 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नाले में मिली ड्राइवर की लाश, हत्या की आशंका

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा स्थित नाले में मंगलवार शाम एक युवक की लाश मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सीपत क्षेत्र के बरेली निवासी अमित वस्त्रकार (ड्राइवर) के रूप में हुई है। वह पुराना बस स्टैंड के पास रहकर एक निजी संस्थान में वाहन चलाता था।

नाले से निकाली गई लाश


पुलिस को घटना की सूचना आसपास के लोगों ने दी, जिन्होंने मुक्तिधाम के पास नाले में शव देखा था। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाला और चीरघर भेज दिया। स्वजन को घटना की सूचना दी गई है। बुधवार को परिजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम (पीएम) कराया जाएगा।

प्रारंभिक जांच में युवक के चिंगराजपारा आने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने आसपास के लोगों और मृतक के सहकर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना को लेकर इलाके में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल युवक की अचानक मौत ने स्वजन और स्थानीय लोगों को सदमे में डाल दिया है। हत्या की संभावना को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More