बिलासपुर ।कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने महापौर पद पर अपनी दावेदारी पेश करते हुये कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अवसर दिया तो नए साल में महापौर का पद जीत कर देंगे पार्टी को तोहफे के रूप में देगे ।त्रिलोक श्रीवास, ने कहा कि प्रदेश में नगरी निकाय के आरक्षण तय होने के पश्चात बिलासपुर नगर पालिका निगम महापौर पद पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित हुआ है ।गौर तलब हो कि कांग्रेस नेता त्रिलोकचंद श्रीवास जिले में अभूतपुर रूप से लोकप्रिय है, अपनी मजबूत दावेदारी पेश कि है ।आरक्षण के पूर्व ही त्रिलोक चंद्र श्रीवास के बेलतरा विधानसभा एवं बिलासपुर विधानसभा के हजारों समर्थकों ने बैठक करके त्रिलोक श्रीवास को आपकी उम्मीदवार घोषित करने की माँग की थी ।आरक्षण पश्चात स्थिति स्पष्ट हो गई है, ।
बेलतरा क्षेत्र के 125000 मतदाता बिलासपुर नगर निगम में आते हैं एवं तखतपुर बिल्हा और मस्तूरी के वार्ड बिलासपुर नगर पालिका में जुड़े हैं ,वहां भी उनका व्यक्तिगत जनसंपर्क और सीधा जुड़ाव है, बिलासपुर शहर से वे स्वयं 30 वर्षों से एवं उनका परिवार 50 वर्षों से सक्रिय रहा है त्रिलोक एवं उनके परिवार के लोग डेट दर्जन से ज्यादा चुनाव लगातार जीते आ रहे हैं ,यदि कांग्रेस पार्टी महापौर प्रत्याशी के रूप में अवसर देती है ,तो नव वर्ष में पार्टी को जीत के साथ तोहफा देंगे ,पूरे 70 वार्डों में एक शानदार माहौल बनेगा और युवा लोकप्रिय चेहरे के साथ सभी वर्ग के लोग अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे, जैसे ही पिछड़ा वर्ग के लिए महापौर का पद आरक्षित हुआ उसके पश्चात आज दिनभर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के निवास में बेलतरा बिलासपुर के सैकड़ो लोगों का बधाई देने के लिए ताता लगा रहा , सैकड़ो लोगों ने फोन पर भी उन्हें बधाई दे रहे थे ,एवं उनसे महापौर चुनाव लड़ने की भी मांग कर रहे हैं।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief