Explore

Search

February 13, 2025 2:04 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

3 लाख रूपए का 93 क्विंटल धान जब्त,धान के अवैध संग्रहण पर जारी है कार्रवाई

बिलासपुर। धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के खिलाफ मंगलवार को 4 ठिकानों पर कार्रवाई कर तकरीबन 3 लाख रूपए के 93 क्विंटल धान जब्त किया गया । कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व एवं मण्डी के अधिकारियों ने दबिश देकर कार्रवाई की। इस तरह धान खरीदी तक हर रोज जारी रहेगी। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि मस्तूरी तहसील के ग्राम किरारी में महेन्द्र किराना स्टोर में 60 कट्टी धान अवैध रूप से भण्डारित होना पाया गया।

जिसे मण्डी अधिनियम के तहत जब्त कर कार्रवाई की गई। मुख्यालय मस्तुरी में अग्रवाल किराना स्टोर में 58 कट्टी धान भी जब्त किया गया। एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में सुखसागर मरावी किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया। श्री मरावी के घर में 40 बोरी अर्थात 16 क्विंटल अवैध धान पाया गया। दुकानदार द्वारा किसी प्रकार का स्टॉक संधारण नहीं किये जाने से मण्डी अधिनियम की धारा 20 के तहत जब्त कर कलर मार्किंग कराते हुए सील किया गया। तहसील मस्तूरी के अंतर्गत हिर्री में देवनारायण साहू किराना स्टोर के घर में 74 कट्टी अवैध धान पाया गया। उनके विरूद्ध भी जब्ती की कार्रवाई की गई।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More