बिलासपुर। सरकंडा थाना के डायल 112 की टीम पर वकील दंपती ने जबरन मारपीट करने का आरोप लगाया है। वकील को चोट भी आई। मामले में सरकंडा पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने न्यायालय में परिवाद दायर किया। इसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने डायल 112 के जवान और ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में जुर्म दर्ज करने आदेश दिया है।
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता ने डायल 112 के जवान और ड्राइवर के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने न्यायालय में परिवाद दायर कर बताया कि चार फरवरी 2024 को वे अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच पत्नी के भाई ने पुलिस की डायल 112 को फोन करके बुलाया। महिला का आरोप है कि इस दौरान डायल 112 के स्टाफ योगेश बघेल व विश्वजीत खुंटे ने जबरन घर के अंदर घुसकर उनके पति के साथ मारपीट की है। बीच-बचाव करने पर पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ भी गाली-गलौज किया। इसके बाद पुलिसकर्मी उनके पति को घर से उठाकर थाना ले गए। मारपीट से उनके पति को चोट भी आई है। सरकंडा पुलिस ने सात घंटे के बाद भी उनके पति का मुलाहिजा नहीं कराया। उल्टा उन्हें हिरासत में रखा है। इसके अलावा मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने न्यायालय को बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरे मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने पुलिसकर्मियों और ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज करने आदेश जारी किया है

प्रधान संपादक




