बिलासपुर। मस्तूरी जनपद के ग्राम पताईडीह लोहढाबोर स्थित लाफार्ज न्यू इंस्टा लिमिटेड कंपनी में मजदूरी और रोजगार को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 5 बजे से चक्का जाम कर दिया। कंपनी द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहण के समय उन्हें रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियों को रोक दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि जिनकी जमीन कंपनी ने खरीदी है, उन्हीं को रोजगार देना था, लेकिन कंपनी ने अपने वादे पूरे नहीं किए। इस चक्का जाम से क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। घटना की सूचना पर पचपेड़ी तहसीलदार अमृतम पांडे और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। हालांकि, ग्रामीणों का आक्रोश अब भी बना हुआ है।

नायब तहसीलदार अमृतम पांडे ने बताया कि ग्रामीणों और कंपनी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान निकाला जाएगा। चक्का जाम के कारण कंपनी का कोई भी हाईवा वाहन पिछले 12 घंटों से संचालन में नहीं है।

ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनके रोजगार और अधिकारों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा। इस बीच, यातायात बहाल करने के लिए प्रशासन और पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief