Explore

Search

February 13, 2025 2:55 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

धान खरीदी बिक्री में सरकारी नियमों का करे पालन कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण

विलासपुर ।कलेक्टर अवनीश शरण आईपीएस रजनेश सिंह जिले में चल रही धान खरीदी का मंडी पहुँच जानकारी ली ।इस दौरान मंडी में धान बिक्री करने पहुँचे किसानो से भी बात की और कहा कि धान खरीदी-बिक्री में पारदर्शिता रखें, धोखाधड़ी से बचें!” बिलासपुर जिले के सभी धान विक्रेता और खरीदार ध्यान दें: सरकारी नियमों का पालन करें, उचित प्रक्रिया अपनाएं और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। आपकी सतर्कता ही आपके हितों की सुरक्षा है।

इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण सख्त नजर आए उन्होंने कड़े शब्दों में हिदायत दी कि कैप कवर से ढक्कर धान को सुरक्षित रखे यदि धान भीगा तो केंद्र प्रभारी होंगे सीधे जिम्मेदार होगे ।

जिले में हुई बेमौसम बारिश की संभावना के मद्देनजर खरीदी केंद्रों में रखे धान ढेरी को सुरक्षित रखा गया। तारपोलिन से सभी ढेरियों को ढंका गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने मौसम में आए बदलाव को लेकर पिछले दिनों अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर निर्देश दिए थे ।साफ तौर पर कहा कि मजबूती से कैप कवर लगाएं। धान का एक दाना भी नुकसान नहीं होने चाहिए। सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी खरीदी केंद्र प्रभारी की होगी। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर सभी केंद्रों में धान को तारपोलिन ओढाकर सुरक्षित कर लिया गया है। तहसीलदारों ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन भी दिया है।लेकिन कलेक्टर स्वयं जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।

इस दौरान उनके साथ रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद रहे ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More