Explore

Search
Close this search box.

Search

January 2, 2025 7:40 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

आईपीएस पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि समेत कई रसूख दार होटल हेवेंस पार्क में जुआ खेलते धराए बावन परी समेत दो लाख जप्त

बिलासपुर ।आईपीएस रजनेश के निर्देश पर आज़ होटल हेवंस पार्क में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस की काली छाया पड़ गई कई बावन परी के शौकीन पुलिस के जद में आ गए अब करे क्या अब तक चल रहा था । अब कैसे चल रहा था । ए तो पता नहीं खबरीलाल कहा मानने वाला था बस पहुँच गया सही जगह और जब पहुँचा तो अब तो भोले भाले शंकर जी का भी तीसरा नेत्र खुल गया ।अब खुल गया तो गड़ भी सकते में आ गए जो हुआ वो सुर्खियाँ बन गई समाचार पत्रों की यही तो अंदाज़ है इस जिले के भोले भाले शंकर की सच के लिए पूरी ताक़त लगा देते है और झूठ के लिए सख़्त ही नहीं । क़ानून अपना काम करेगा ।और ऐसा हुआ भी चाहते तो अभय दान दे सकते थे । लेकिन उन्होंने एक शब्द में अपनी बात साफ़ कर दी कि जब हम अपने महकमे को नहीं छोड़ रहे है तो आपकी बिरादरी को कैसे छोड़ दू लेकिन कभी कभी नरम रुख़ अपनाना चाहिए ।

पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह को जैसे ही खबरीलाल ने खबर दी ।वैसे ही उनकी कार्यशैली जो वाक़िब है उन्हें निर्देश मिला वो समझ गए आईपीएस रजनेश सिंह जिले में जुआ और सट्टे के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रहे है ।यही नहीं वो बिलासपुर को नशा मुक्त करना चाहते है और मेहनत भी कर रहे है ।-अब वो इसमें कितना सफल होगे ए नहीं कहा जा सकता लेकिन उनका ए प्रयास सराहनीय है ।अब इसी क्रम में खबरी ने खबर दिया जिसका नतीजा सामने है । आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर दो थानों की पुलिस होटल हैवेंस पार्क के रूम नंबर 202 में धावा बोला रात करीब दो बजे मौके पर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने नकदी की हार-जीत के साथ गिरफ्तार जुआडियों में विधायक समर्थक कई कार्यकर्ता शामिल है। एक पूर्व छात्र नेता भी जुआ खेल रहा था। जुआडियों से 2 लाख रुपए कैश एवं बावन पत्ती ताश की गड्डी जप्त किया है। छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं संगठित अपराध की धारा 112-2 बीएनएस का पाये जाने से जुआडियों एवं बार होटल हैवेंस पार्क के मालिक, मैनेजर के विरूध्द कार्यवाही की गई है। मज़े की बात ए रही कि पकड़े गए रसूखदार पॉवर का भी उपयोग किया लेकिन आईपीएस रजनेश केआदेश के सामने सभी ने घुटने टेक दिए ।अंततः सभी बावन प्रेमियों को उनके प्रेम की सज़ा मिली और प्यार मुहब्बत से दोनों थाने के कर्ता धर्ता ने आरोपियों को थाने लाया और प्यार से सभी को समझाया गया ।जिनके ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई उनमें रसीद बक्स पिता के बक्स उम्र 54 साल साकिन ओम नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर
02  शाहिल मौर्य पिता स्व राजेंद्र मौर्य उम्र 29 साल साकिन मौर्या बाडी शनिचरी थाना सकरंडा 03  ऋषभ शर्मा पिता पी सी शर्मा उम्र 35 साल साकिन रामाग्रीन सिटी सरकंडा बिलासपुर
04  सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी उम्र 24 साल साकिन कपिल नगर सरकंडा बिलासपुर
05  मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी उम्र 29 साल धान मंडी तोरवा बिलासपुर
06  विशाल अचंनतानी पिता विजय अंचनतानी उम्र 26 साल साकिन डोमेनोज के सामने सकरंडा
07  शरद यादव पिता बी एल यादव उम्र 41 साल साकिन चांटापारा थाना सिविल लाईन् बिलासपुर
08  आकाश जीवनानी पिता गोविंद जीवनाणी उम्र 36 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का ऑनर,
09  मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद 26 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर शामिल थे ।

 

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts