Explore

Search

October 15, 2025 12:33 am

*इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप नेपाल में रविवार को प्रस्तुति देंगी बिलासपुर छत्तीसगढ़ की रूपल महंत*

बिलासपुर.। इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप एंड फेस्टिवल दिनांक 28दिसंबर 2024से 01जनवरी 2025तक 5दिवसीय कार्यक्रम काठमांडू नेपाल के राष्ट्रीय नाचघर काठमांडू नेपाल में आयोजित है,जहां देश विदेश के डांस कलाकार शिरकत करेंगे।इस कार्यक्रम में इंडियन सेमिकलसिकल डांस में बिलासपुर अल्का एवेन्यू कॉलोनी (छत्तीसगढ़)की रूपल महंत आज 29.दिसम्बर 2024को प्रस्तुति देंगी।

यह कार्यक्रम “अखिल नटराजम सांस्कृतिक संघ “की ओर से आयोजित की गई है,जहां पर आयोजकों ने बड़े पैमाने पर रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था काठमांडू में की है।
ज्ञात हो कि रूपल महंत अल्का एवेन्यू कॉलोनी बिलासपुर में कथक डांस की की कोचिंग क्लास चलाती हैं,वे प्रोफेसर बेला महंत और डॉ पी डी महंत की बहु तथा , अरपा फाउंडेशन कोचिंग क्लास के डायरेक्टर सृजन सर की पत्नी हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS