Explore

Search

November 19, 2025 3:13 pm

*मूलभूत सुविधाओं के साथ नए वार्ड के रहवासियों को मिलेगी विकास की सतत सौगातें-सुशांत शुक्ला*

*विधायक सुशांत शुक्ला ने 5 करोड़ 33 लाख के कार्यों का किया शुभारंभ*

**जल आवर्धन योजना से नए वार्डों में दूर होगी पानी की समस्या, मिलेगा शुद्ध पानी*
*
*नए साल में मैकेनाइज्ड और मैन्युअल स्विपिंग की भी सौगात*

बिलासपुर- बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले निगम के वार्डों में विधायक सुशांत शुक्ला ने भूमिपूजन कर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक सुशांत शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 47 में 30 लाख की लागत से एक पेड़ मां के नाम उद्यान सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 51 में 30 लाख की लागत से ऊर्जा पार्क के पीछे मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को सबसे बड़ी सौगात देते हुए देवरीखुर्द और चिल्हाटी में 4 करोड़ 73 लाख के जल आवर्धन योजना के कार्य को प्रारंभ कराया। जल प्रबंधन कार्य के तहत नवीन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने और पानी टंकी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक सुशांत ने कहा की निगम सीमा में जुड़े नए क्षेत्रों में विकास कार्यों की कमी नहीं होने देंगे। नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास कार्यों की सौगातें सतत रूप से मिलती रहेंगी। अब तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते नए क्षेत्र में पिछले एक साल में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। जल आवर्धन कार्य होने से एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। पानी की समस्या दूर होगी,पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। अति आवश्यक मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण और उन्नयन से क्षेत्रवासियों को समस्याएं नहीं होगी। इसके अलावा विधायक सुशांत ने कहा की नए साल से क्षेत्रवासियों को मैकेनाइज्ड और मैन्युअल साफ-सफाई की भी सौगात मिलने जा रही है,जिससे साफ-सफाई बेहतर और व्यवस्थित होगी।

*निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास कार्य*

नगर निगम सीमा में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी के साथ अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं। पुराने ग्राम पंचायतों में सड़क,पानी और बिजली के काम किए जा रहे है। इसके अलावा नवीन क्षेत्रों में मैकेनाइज्ड और मैन्युअल साफ-सफाई भी शुरू हो रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS