Explore

Search

January 22, 2025 9:17 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*साहू  समाज का इतिहास गौरवशाली है – केन्द्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू*

मध्यप्रदेश के भोपाल में तैलिक साहू युवक – युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भोपाल आगमन पर श्री साहू का जगह – जगह भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर मां कर्मा की पुजा – अर्चना कर देशवासियों की सुख – समृद्धि की कामना किये। कार्यक्रम में1300 शादी योग्य युवक – युवती ने अपना परिचय दिये । श्री साहू ने इस पहल की सराहना किए । साथ ही श्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा का साहू समाज का इतिहास गौरवशाली है ।
जिन्हें आज के युवा पीढ़ी को जानना चाहिए ताकि उनसे जीवन के संघर्ष से खुद को गौरवान्वित कर सके और प्रेरणा लेकर देश – समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें। साहू समाज को गौरवान्वित कराने वाले महान विभूतियों की लम्बी श्रृंखला है
जिसमें हमारे आराध्य माता कर्मा देवी है जिन्होंने अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज तो उठाई ही लेकिन अपनी भक्ति की शक्ति से प्रभु जगन्नाथ को प्रसन्न किये।
तेली कुल के भामाशाह: योद्धा भी और दानवीर । इतिहास में भामाशाह को हल्दीघाटी के युद्ध में मुग़लों के खिलाफ युद्ध करते हुए देखा गया और मित्रता निभाते भी ।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कुसुम नारा में वर्षों से तपस्या कर रहे संत सत्यनारायण बाबा का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी साहू समाज से आते हैं । एक तपस्वी जीवन कैसे किये जाता है उनमे देखा जा सकतें हैं।

साथ ही श्री साहू ने कहा कि युवक – युवती परिचय सम्मेलन एक पुनीत कार्य है।
इसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More