Explore

Search

December 23, 2024 3:09 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति व्दारा एलाइट मेडसिटी अस्पताल के सहयोग से पेंशनरों एवं परिवार के लिए नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

बिलासपुर।रविवार को जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना भवन में फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति बिलासपुर व्दारा एलाइट मेडसिटी अस्पताल बिलासपुर के सहयोग से पेंशनरों एवं परिवार के लिए नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ अस्पताल के डॉक्टर्स साथ जिला समिति के संरक्षक इं राजेन्द्र शुक्ला एवं अध्यक्ष इं बी एन ओझा अध्यक्ष के द्वारा गांधी जी एवं विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा0आकाश के द्वारा वर्तमान समय के भागदौड़ भरे जीवन तथा गलत खानपान से होने वाले बीमारियों की जानकारी देकर जीवनशैली में सुधार करने एवं सहीं खानपान कर नियमित योग व्यायाम की महत्ता की जानकारी दी गई ।
आज नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर में मुख्य रूप से
ईसीजी, शुगर,बी पी,लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच की गई शेष अन्य जांच हेतु अस्पताल आने की सलाह दी गई जो मरीज यहां से सलाह लेकर अस्पताल आते हैं उन्हें 30प्रतिशत छूट भी प्रदान की जाने की जानकारी दी गई
उक्त जांच परीक्षण शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0के के तिवारी -डी एम एस ,डा0आकाश-कार्डियोलाजिस्ट,डा0समर्थ शर्मा -गेस्ट्रोलाजी ,डा0अखिलेश वर्मा , मेडिसिन,डा0सिध्दार्थ कुमार आर्थो,डा0लाजपत अग्रवाल -गेस्ट्रो सर्जन,डा0वैभव कांत यूरोलॉजिस्ट,डा0स्निग्धा गायनिक,डा0नवीन/डा0रानू साहू -डेंटल फिजियोथैरेपिस्ट टीम उपस्थिति रहे जो फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति बिलासपुर के परिवार जनों एवं उपस्थितो का स्वास्थ्य परीक्षण किए ।
कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही तथा उपस्थित जनों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया एवं अपेक्षा की ऐसे कार्यक्रम भविष्य में बहुत ही आवश्यक है । उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा की
कार्यक्रम को सफल बनाने लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स के संरक्षक श्री शुक्ल जी एव अध्यक्ष श्री ओझा जी के द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad