Explore

Search

October 24, 2025 2:39 am

*वंदे मातरम मित्र मंडल दे रहा समाज को नई दिशा- पंडित रामगोपाल महाराज*

*विधायक सुशांत शुक्ला ने वंदे मातरम को दिए बॉडी फ्रीजर, वॉटर टैंकर एवं शव वाहन*
बिलासपुर – वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 176 वीं बैठक रमतला स्थित मंगल भवन में संपन्न हुई।
वृंदावन से पधारे राष्ट्र संत पंडित रामगोपाल महाराज ने कहा कि समाज जो धर्म से विमुख होता जा रहा है उसे धर्म से जोड़ने की आवश्यकता है एवं इसी में सभी समस्याओं का समाधान है,एवं वन्दे मातरम् मित्र मंडल वह काम पिछले तीन वर्षों से बखूबी कर रहा है ,36 मंदिरों में प्रति मंगलवार हनुमान चालीसा कराना,समाज के वंचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाना, दलित बस्ती में मंदिर निर्माण जैसे कार्य वन्दे मातरम् मित्र मंडल को नई ऊंचाई प्रदान करते हैं,वन्दे मातरम मित्र के कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है आज सामाजिक बुराइयां को दूर करने के लिए वन्दे मातरम् मित्र मंडल जैसे संगठनों से जुड़ने की आवश्यकता है।

18 फरवरी से बिल्हा में हो रहे श्री शिव महा पुराण कथा में शामिल होने के लिए सभी से आग्रह किया।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने वन्दे मातरम मित्र मंडल को शव वाहन,बॉडी फ्रीजर एवं वॉटर टैंकर देने की घोषणा की एवं कहा कि मेरी जीत में वन्दे मातरम् मित्र मंडल का महत्वपूर्ण योगदान है विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि वन्दे मातरम मित्र मंडल जिस प्रकार सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का कार्य कर रहा है सामाजिक समरसता के लिए जो कार्य कर रहा है वह दूसरों के लिए अनुकरणीय है।
मित्र मंडल के संयोजक महेन्द्र जैन ने वन्दे मातरम् मित्र मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया।

बैठक का संचालन प्रफुल्ल मिश्रा ने,गीत जय प्रकाश लाल ने शपथ राजेश जायसवाल ने आभार प्रदर्शन डॉ जेठू साहू ने किया।आयोजक डॉ जेठू साहू ने सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की।
वन्दे मातरम् मित्र मंडल की ओर से आयोजक डॉ जेठू साहू,विधायक सुशांत शुक्ला एवं पंडित रामगोपाल जी महाराज को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS