Explore

Search

October 16, 2025 11:05 am

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि में फ्लाई बिग एयरलाइंस की टीम से मुलाकात की

समिति की मांग अंबिकापुर से आगे लखनऊ खजुराहो या बनारस का कनेक्शन एयरलाइन दे

एयरलाइन का शेड्यूल अभी फाइनल नहीं रायपुर बेस बनाने पर सप्ताह में चार दिन विमान के खाली खड़े रहने की आशंका

बिलासपुर 7 दिसंबर हवाई सुविधाजन संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने आज बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाई बिग एयरलाइंस की कमर्शियल टीम के प्रतिनिधियों शिवांकर मुखर्जी आदि से मुलाकात की और बिलासपुर के सेक्टर में बेहतर हवाई सुविधा कैसे दी जा सकती है इसके संबंध में सुझाव दिए। गौरतलाप है कि फ्री बिग एयरलाइंस को केंद्र सरकार की उड़ान योजना में बिलासपुर से अंबिकापुर और रायपुर से अंबिकापुर सेक्टर में उड़ान संचालित करने का टेंडर मिला है इसके लिए कंपनी 19 सीटर विमान का प्रयोग करेगी और सप्ताह में तीन दिन बिलासपुर अंबिकापुर और रायपुर अंबिकापुर सेक्टर में उड़ान भरेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि फ्लाई बिग एयरलाइंस का सबसे नजदीकी ऑपरेशन केंद्र उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है और छत्तीसगढ़ में फ्लाइट ऑपरेट करने के लिए उसे विमान को छत्तीसगढ़ लाना होगा क्योंकि लखनऊ से बिलासपुर रायपुर या अंबिकापुर किसी भी सेक्टर में उन्हें उड़ान योजना के तहत फ्लाइट ऑपरेट करने का टेंडर नहीं मिला है अतः उन्हें इस सेक्टर में कमर्शियल फ्लाइट चलानी होगी। आज समिति के प्रतिनिधियों सुदीप श्रीवास्तव और समीर अहमद दें फ्लाई भी एयरलाइंस के कमर्शियल विभाग के प्रतिनिधि शिवांकर बनर्जी को यह सुझाव दिया कि वे लखनऊ से सीधे सुबह के समय बिलासपुर आए और पहले बिलासपुर से अंबिकापुर फिर अंबिकापुर से रायपुर उसके बाद रायपुर से अंबिकापुर और फिर अंबिकापुर से बिलासपुर ऑपरेट करें इसके बाद शाम के समय बिलासपुर से लखनऊ एयरक्राफ्ट वापस चला जा सकता है। इस प्रस्ताव को उचित मानने के बाद भी फ्लाईबैक के प्रतिनिधि ने कहा की बिलासपुर से लखनऊ की दूरी 500 किलोमीटर है और बिना रिफ्यूलिंग के उनका विमान इतनी दूर आप आएगा या नहीं इसे जांच किया जाना आवश्यक है। अगर बिलासपुर से लखनऊ उड़ान एक बार में संभव होगी तो यह अत्यंत उचित प्रस्ताव है। इसके साथ ही हवाई सुविधा जनसंघ समिति ने एयरलाइन को गुरुवार शुक्रवार और शनिवार के बजे सोमवार गुरुवार और शनिवार फ्लाइट ऑपरेट करने का सुझाव दिया जिससे कि सप्ताह में तीन दिन 1 दिन के गैप में यह उड़ान उपलब्ध होगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और बिलासपुर के महापौर श्री राम शरण यादव के अलावा आगमन के कम से सर्वश्री अनिल गुलहरे बद्री यादव संदीप बाजपेई रवि बनर्जी आशुतोष शर्मा दीपक कश्यप समीर अहमद अशोकभंडारी मनोज तिवारी मोहन जायसवाल केशव गोरख महेश दुबे टाटा चित्रकांत श्रीवास संतोष पीपलवा रणजीत सिंह खनूजा मनोज श्रीवास चंद्र प्रकाश जायसवाल नरेंद्र सोनी अखिल अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS