Explore

Search

December 13, 2024 9:06 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

इमोशनल ब्लैकमेल कर रु 75000/- हड़पने की साजिश फेल*

 

विलासपुर।  ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव  दिलीप साहा के नाम पर 8 बजे बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल को 9607174020 से वाट्सएप कॉल कर बताया कि वे अभी सिंगापुर में है तथा अभी अभी उनकी बहन श्रीमती सुधा मंडल का बिलासपुर से कवर्धा जाते समय मुंगेली में मेजर एक्सीडेंट हो गया हैं तथा उन्हें गम्भीर हालत मे संजीविनी हॉस्पिटल मुंगेली के आईसीयू में एडमिट किया गया हैं। उनके दामाद समीर मंडल वही हॉस्पिटल में हैं, उन्हें मदद करे। दिलीप साहा सभी फ्लाइट से निकल कर सुबह बिलासपुर पहुँच रहे है। थोड़ी ही देर में 7304508516 नम्बर से समीर मंडल का फोन आया कि उनकी पत्नी की स्थिति काफी नाजुक हैं। तत्काल उनकी न्यूरोसर्जरी हेतु एक लाख रुपये जमा करवाने हैं। उनके पास मात्र रु 25000/- शेष हैं तथा दिलीप साहा का एकाउंटेंड हैक हो गया हैं। अतः आर्थिक मदद करे। श्री अग्रवाल ने अपनी मुंगेली शाखा के मैनेजर को नगदी लेकर संजीविनी हॉस्पिटल भेजने की बात कर मुंबई में श्री दिलीप साहा व ऑफिस सेक्रेटरी श्री राजमोहन जी फोन कर पुष्टि करने पर फ्राड कॉल होने की जानकारी मिली। तब तक उसी जालसाज ने श्री रूप रतन सिंह से भी वाट्सएप पर चैट किया।
बिलासपुर की जनता को सूचित किया जाता हैं कि ऐसे समय मे सावधानी रखते हुए बिना पुष्टि किये किसी भी तरह की मदद करने से बचे। साइबर अटैक, साइबर अरेस्ट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सावधानी ही सुरक्षा हैं।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad