Explore

Search

October 15, 2025 11:39 pm

जादूगर बादशाह की कला से मंत्र मुग्ध हुए आदित्य की मुलाकात

बिलासपुर ।जादूगर बादशाह का जादुई क्रेज कायम, स्टूडेंट्स वर्ग में खूब चर्चा बिलासपुर, अन्य दिनों की तरह आज भी जादूगर बादशाह ने बच्चों से विशेष मुलाकात की जिसमें डीएवी स्कूल के आदित्य शुक्ला भी शामिल रहे


शो के बाद जादूगर बादशाह से मिलने के बाद आदित्य शुक्ला बहुत रोमांचित आनंदित दिखे और कहा कि महान कलाकार से मिल कर कितनी खुशी है बता नहीं सकते।
. जादूगर बादशाह के जादू की तारीफ तो चारों तरफ हो ही रही वही उनके व्यवहार, वैज्ञानिक सोच की की लोग खूब सराहना करते है,एक विश्व प्रसिद्ध सितारा का लोगो से एक आम व्यक्ति की तरह मिलना, लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. जादूगर बादशाह शिव टॉकीज में रोजाना दो शो प्रस्तुत कर रहे जबकि कुछ विशेष शो भी स्कूलों संस्थानों के लिए होते है. हॉल पर जाकर प्रबंधन से विशेष जानकारी या ऑफलाइन काउंटर से टिकट लिया जा सकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS