Explore

Search

November 21, 2024 6:38 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*प्रधानमंत्री द्वारा बिलासपुर स्टेशन परिसर में स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का किया गया शुभारंभ *

बिलासपुर – 13 नवंबर 2024

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा आज  13 नवंबर 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिलासपुर स्टेशन परिसर में स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषिधि केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया | इस केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी । यह कदम जनहित में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जो समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करेगा।

इस अवसर पर बिलासपुर स्टेशन परिसर में आयोजित गरिमामय समारोह में  विधायक  धरम लाल कौशिक, मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय सहित, रेलवे के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्काउट-गाइड के बच्चों ने स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देने के लिए नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अतिरिक्त, स्कूली बच्चों द्वारा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया और सांस्कृतिक समृद्धि का परिचय दिया।
माननीय विधायक  धरम लाल कौशिक ने अपने सम्बोधन में इस सुविधा की तारीफ की तथा  प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया |
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के शुभारंभ से न केवल स्थानीय लोगों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति का प्रतीक भी बनेगा। जनऔषधि केंद्र के माध्यम से लोगों को विभिन्न रोगों की दवाओं को किफायती मूल्य पर प्राप्त करने की सुविधा होगी, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा। जनऔषधि केंद्र की स्थापना समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाने के उद्देश्य को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad