Explore

Search

December 13, 2024 9:08 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा:देश प्रदेश मे हिंसक घटनाये कांग्रेस ही करा रही है ताकि निर्वाचित सरकारों को अस्थिर किया जा सके*

बिलासपुर्। बेलतरा  के विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस के खिलाफ तेज हमला करते हुए यह गंभीर आरोप लगाया है कि देश ,प्रदेश मे जो भी हिंसक घटनायें हो रही है उसके पीछे कांग्रेस का हाथ है और सुनियोजित तरीके से संगठित  गिरोहों के द्वारा कांग्रेस अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रही है ताकि चुनी हुई सरकारों को अस्थिर किया जा सके । विधायक श्री शुक्ला ने जिला भाजपा कार्यालय मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए   विपक्षी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर जहर उगला और चेतावनी दी कि कांग्रेस यदि अपना रवैया नही बदलती है तो भाजयुमो कांग्रेस नेताओं के साथ दो दो हाथ करने से नही चुकेगी। श्री शुक्ला ने  लोहारा डीह, बलोदा बाजार ,सुरजपुर और दामाखेड़ा की घटनाओ की चर्चा करते हुए कहा कि इन घटनाओ मे भी कांग्रेस का ही हाथ है ।बलौदाबाजार की घटना मे कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 100 से ज्यादा कांग्रेसी गिरफ्तार हैँ । इनका अपराध इतना  गंभीर है कि इनको किसी भी कोर्ट से जमानत नही मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा की  घटना पर कबीर पंथियों के धर्म गुरु प्रकाश नाम साहेब ने फेसबुक समेत सोशल मीडिया मे स्पष्ट कहा है कि  घटना का मुख्य आरोपी कांग्रेसी है और घटना को राजनैतिक रंग देने की  कोशिश की जा रही है । श्री शुक्ला ने कांग्रेस के खिलाफ और क्या क्या आरोप लगाए यह जानने के लिए देंखे वीडियो

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad