बिलासपुर। जग प्रसिद्ध जादूगर बादशाह पहली बार न्यायधानी बिलासपुर आए हैं और उनका विश्व स्तरीय मैजिक शो चंद दिनों में ही सुपर हिट हो गया है,

शिव टॉकीज में टिकट काउंटर भी है और लोग ऑनलाइन भी बुकिंग करा रहे हैं।

ओडिशा में जन्मे बादशाह आज विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनकी तुलना अन्य जादूगरों से नही की जा सकती है. मेंटालिज्म का जादू उनसे बेहतर शायद शायद ही कोई बिलासपुर में दिखाया हो. ढाई घंटे के शो में वो आपको भरपूर मनोरंजन देते हैं.कई खूंखार जानवर भी मंच पर वो दिखाते हैं जो आपको खुशी के नए आनंद की अनुभूति देगा.

दिवाली का आंनद डबल करने ही आए हैं जादूगर बादशाह तो अपनी फैमिली की सीट्स क्यू ना एडवांस में लिया जाए,शो टाइम रोजाना 4 और 7 बजे है पर दीवाली के मौके पर दोपहर 1बजे से भी शो होगा,यह जानकारी शो प्रबंधक नवीन राय और पीआरओ मदन भारती और समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने दी


Author: Ravi Shukla
Editor in chief