Explore

Search

January 23, 2025 3:22 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

उमड़ी भीड़ दर्शकों ने कहा कमाल के जादूगर है मेगा स्टार बादशाह ढाई घंटे कैसे बीता पता ही नहीं चला दिवाली में जादूमय हुया बिलासपुर

दिवाली में जादूमय हुआ बिलासपुर, शो देखने को उमड़ी भीड़, सिकंदर समेत अनेक सितारे आए शो देखने
बिलासपुर। आधुनिक भारतीय जादूगरी के मेगा स्टार जादूगर बादशाह ने इस वर्ष न्यायधानी को जादू से रंगीन कर दिया। जिधर देखो उधर एक ही चर्चा? जादूगर बादशाह तो कमाल के जादूगर है, ढाई घंटे के शो में लगता है कि किसी अन्य लोक का सुंदर सफर कर आए हम, तनाव उड़न छू कुछ ही पल में।


हां, कुछ ऐसी ही चर्चा आजकल हो रही,चाय पान की दुकानों पर, सैलूंस में, ब्यूटी पार्लर में ,गांव में देहात में,घर घर में। लोग सोशल मिडिया पर भी ऐसी चर्चा खूब कर रहे और शहर के शिव टॉकीज पर दर्शको की भीड़ बता रही हैं कि जादूगर बादशाह का जादू शहर के कला प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोल रहा.


ओडिशा निवासी पर विश्व भ्रमणकर्ता भारत के महान जादूगर बादशाह चंद वर्षो में ही विश्व प्रसिद्ध जादूगर बन गए, अपनी अदभुत प्रतिभा से सारी दुनियां में छा गए. उन्होंने प्राचीन भारतीय इंद्रजाल कला और पाश्चात्य देशों में विकसित हुए मैजिक का फ्यूजन विकसित कर एक इतिहास रच कर लोगो को मोहित किया. मानसिक शक्तियों का प्रयोग तो उनका ऐसा है कि शायद ही बिलासपुर में किसी ने दिखाया हो.
जादूगर बादशाह की शोहरत ऐसी है कि देश भर से अनेक सितारा जादूगर भी यहां शो देखने आए जिसमे कानपुर से सुपर स्टार जादूगर सिकंदर, केरल से जादूगर रमेश, बिहार से मेगा स्टार जादूगर गोगिया सरकार, समाजसेवी गोपाल अग्रवाल,अभिनव कुशवाहा उर्फ बंटी, जादूगर आर पी अग्रवाल आदि अनेक नाम शामिल हैं, जादूगर बादशाह ने सभी का पुष्प माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

अंतरराष्ट्रीय सुपर स्टार बादशाह का शो आपको तनाव भरे जीवन में भी सुखद दौर की सैर करा कर मानसिक राहत देता है, शो की टिकट ऑनलाइन ले या ऑफलाइन कोई दिक्कत नही.हॉल पर टिकट काउंटर है, ऑनलाइन सुविधा भी है। रोजाना दो शो होते हैं शाम 4बजे और फिर शाम 7बजे से और अवकाश के दिनों में तीन शो प्रस्तुत किए जाते है, एक शो उन दिनों में दोपहर 1बजे भी होता है.एडवांस टिकट बुकिंग की भी सुविधा है। आप मोबाइल से भी टिकट ले सकते हैं जिसके लिए आप को गूगल पर जाकर https://Www.badashamagicworld.com टाइप करना होगा, आसान है टिकट लेना.

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More